मेरठ : हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उप्र के आह्वान पर सोमवार को अधिवक्ता हड़ताल पर रहे। कचहरी परिसर में कामकाज ठप रहा। अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहकर विरोध दिवस मनाया।बार काउंसिल ऑफ यूपी के चेयरमैन हरिशंकर सिंह के हाल में मेरठ में हाईकोर्ट बेंच के समर्थन में दिए गए बयान के बाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद द्वारा चेयरमैन के विरोध में प्रस्ताव पारित किया गया है। उस प्रस्ताव के विरुद्ध पउप्र के अधिवक्ताओं ने सोमवार को न्यायिक कार्य से विरत रहकर विरोध दिवस मनाया।केंद्रीय संघर्ष समिति के चेयरमैन मांगेराम व संयोजक नरेश दत्त शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों मेरठ आए चेयरमैन हरिशंकर ने पउप्र में हाईकोर्ट बेंच स्थापना के समर्थन में बयान दिया था। इसके बाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद ने उनके बयान को अमर्यादित व प्रदेश को विभाजित करने वाला बताया था। वहीं, दूसरी ओर केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा लोकसभा में दिए बयान की निन्दा कर विरोध दिवस व न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव किया गया।
अन्य जिलों में भी रही हड़ताल
मेरठ के साथ सोमवार को पउप्र के 22 जिलों के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। समिति के चेयरमैन मांगेराम के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने चेयरमैन हरिशंकर सिंह के समर्थन में सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में अपर नगर मजिस्ट्रेट, सिविल लाइन चंद्रेश कुमार सिंह को सौंपा।ज्ञापन देने वालांे में पूर्व अध्यक्ष जीएस धामा, डीडी शर्मा, पूर्व महामंत्री जितेन्द्र बना, देवकी नंदन शर्मा, लवकेश आनंद, झम्मन सिंह वर्मा, अब्दुल जब्बार खान, प्रमोद त्यागी, अशोक कुमार कंसल, संजय यादव, हरेन्द्र सिंह, सुनील मलिक, अंकुर शर्मा सहित तमाम अधिवक्ता शामिल रहे।
उधर, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह व महामंत्री आनन्द कश्यप के नेतृत्व में जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भी न्यायिक कार्य से विरत रहकर विरोध दिवस मनाया। मुख्यमंत्री को मांग पत्र भेजा।