बंगाल में मतदान के दौरान भाजपा प्रत्याशी पर हमला

कोलकाता : बंगाल में नदिया जिले की करीमपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जयप्रकाश मजुमदार पर पुलिस व अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी में सोमवार को मतदान के दौरान हमला किया गया गया। आरोप तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगा है। मजुमदार पर लात-घूंसे से हमला किया गया। इसका कथित वीडियो भी वायरल हो रहा है। भाजपा की ओर से मुख्य आरोपित तारिकुल शेख समेत नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में आरोपितों पर भाजपा प्रत्याशी की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप लगाया गया है।


उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 47.25 फीसद मतदान: सोमवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ विधानसभा सीट के उपचुनाव में 47.25 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं क्षेत्र के देवदार बूथ पर एक भी वोट नहीं पड़ा। इस बूथ पर 461 मतदाता थे।