हिन्दू रक्षा सेना ने देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कठोर काननू बनाने की मांग

मेरठ :  हिन्दू रक्षा सेना ने देश में जनसंख्या नियंत्रण के लिए कठोर काननू बनाने की मांग की है। सेना के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सोमवार को कलक्टेट पर प्रदर्शन किया।


देश में जनसंख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। यह जनसंख्या विस्फोटक का रूप धारण कर रही है। इस कारण भारत में भुखमरी, बेरोजगारी, भय और असुरक्षा जैसी समस्याएं भयंकर रूप ले रही हैं। इसे कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून द्वारा ही रोका जा सकता है। सेना के पदाधिकारियों ने पीएम से मांग की कि देशहित में कठोर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाया जाए। प्रदर्शन के बाद सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी व मां नीलमानंद जी महाराज के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन अपर नगर मजिस्टेट कमलेश कुमार गोयल को दिया। अनिल शर्मा, राजेश्वरानंद योगेश्वर, पवन कुमार शर्मा, विशाल गिरी, सोहनवीर, विवेक, शिवम सहरावत, सतीश पाल पंवार, अंकित गोस्वामी, सुमित कुमार, विक्रांत सिंधु, विनय त्यागी व विनय त्यागी आदि शामिल रहे।


 


जागरण संवाददाता, मेरठ : जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर सेव इंडिया जनफाउंडेशन का प्रतिनिधि मंडल सांसदों के घर पहुंचा और शाम के बाद से सांसदों के आवास पर पहुंचकर उनकी घंटी बजायी। प्रतिनिधि मंडल ने सांसदों को ज्ञापन भी सौंपा। यह अभियान 25 से 30 नवंबर तक चलेगा।


फाउंडेशन के संयोजक राजेश शर्मा ने बताया कि सेव इंडिया जनफाउंडेशन का प्रतिनिधिमंडल पांच दिन सांसदों से लोकसभा में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर संसद में चर्चा करने की मांग करेंगे। लोकसभा सत्र चल रहा है। अधिकांश सांसद सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक संसद में रहते हैं। इसलिए यह प्रतिनिधिमंडल शाम को पांच बजे से लेकर रात 9.30 बजे के बीच सांसदों के आवास पहुंचा और उन्हें व्यक्तिगत रूप से ज्ञापन सौंपा। सोमवार को केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर सांसद संजीव बालियान, बुलंदशहर से सांसद भोला सिंह और केरल के सांसद से इस टीम ने मुलाकात कर उन्हें जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनाने की मांग की। राजेश ने बताया कि मेरठ के साथ ही मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद समेत पश्चिमी उप्र केकरीब 80 लोगों की यात्र दिल्ली के लिए निकली है। मेरठ का प्रतिनिधि मंडल एसएसडी ब्वायज इंटर कॉलेज लालकुर्ती से रवाना हुआ। प्रतिनिधिमंडल में इंद्रपाल सिंह, नवाब सिंह लखवाया रविंद्र मलिक, दुष्यंत रोहटा, इजेश डाबक, व्यापारी नेता जीतू नागपाल, विकास चौधरी, तरुण शर्मा, हरि शर्मा, राज शर्मा, शैंकी वर्मा, अशोक आदि शामिल हैं।