नानौता में शांति और भाईचारे की अपील

संवाद सूत्र, नानौता। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश में हो रहे हंगामे के चलते उपजिलाधिकारी रामपुर मनिहारान डा. एसबी सिंह ने मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजनों की बैठक कर क्षेत्र में शांति व भाईचारे को कायम रखने अपील की। वहीं उन्होंने शांति एंव कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही। उन्होंने थाने पर पहुंचकर प्रबुद्धजनों के साथ बैठक कर नागरिक संशोधन कानून के बारे में जानकारी देते हुए शांति बनाए रखने की अपील की। इससे पूर्व एसडीएम एसबी सिंह और नायब तहसीलदार भोपाल सिंह सैनी ने क्षेत्र कई स्थानों पर बैठक कर संप्रदाय विशेष के गणमान्य लोगों से संपर्क कर क्षेत्र शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। इस दौरान चेयरमैन पति सरफराज अख्तर मुन्ना, पूर्व चेयरमैन अफजाल खान, मौलवी सदाकत खानशहजाद मलिक, माज सिददीकी, प्रिंस जैदी, शाहअब्बास जैदी, हाजी मोइस्लाम कुरैशी, शमशेर खान आदि मौजूद रहे।


सदभाव कायम रखने में करे 


प्रशासन का सहयोग : सतेंद्र शर्मा 


श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सतेंद्र शर्मा ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देश में हो रहे बवाल पर कड़ी चिंता व्यक्त की हैउन्होंने लोगों से आपसी सदभाव कायम रखने का आह्वान किया है। मंदिर परिसर में हुई बैठक में पंडित सतेंद्र शर्मा ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से भारतीय मुसलमानों को कोई नुकसान नहीं होगा। लेकिन इस तरह सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन, आगजनी आदि घटनाओं का अंजाम देना किसी भी दशा में सही नहीं है। उन्होंने कहा कि हिंदू मुस्लिम समाज के लोगों को गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखते हुए आपसी भाईचारा बढ़ाने पर बल देना चाहिए।