अपने स्टाइल और एक्टिंग के चलते सबके दिल में जगह बनाने वाले बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने एक शो के दौरान कही अपनी दिल की बात. हाल ही में रणवीर ने एक शो में अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई सारे राज खोले हैं. वैसे तो रणवीर अपने लुक्स को लेके हमेशा चर्चा में रहते है लेकिन इस बार वह किसी और वजह से सुर्ख़ियो में है. रणवीर कहते है कि वो पापा बनना चाहते है.
दरअसल, रणवीर सिंह ने एक टॉक शो में अपने फ्यूचर के बारे में चर्चा की. उन्होंने शो पर पिता बनने की इच्छा भी जाहिर की है. उन्होंने कहा 'मैं चाहता हूं कि मेरे भी बच्चे हो और मैं उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करूं'. वहीं रणवीर ने अपने करियर को लेके भी बात कही. रणवीर ने कहा, 'एक्टिंग के अलावा मैं एक फिल्म डायरेक्ट करना चाहूंगा. मुझे लिखने का काफी शौक है और अक्सर कुछ ना कुछ लिखता ही रहता हूं'. इसके अलावा रणवीर ने कहा कि वो एक डीजे भी बनना चाहते हैं और काफी टाइम किसी खूबसूरत बीच पर स्पेंड करना चाहते हैं.
इस टॉक शो में रणवीर के साथ अक्षय खन्ना, शाहिद कपूर, आयुष्मान खुराना और विजय वर्मा भी मौजूद थे. शो में सभी एक्टर ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई राज खोले.
आपको बता दे रणवीर सिंह जल्द फिल्म 'जयेशभाई जोरदा'र और '83' में नज़र आने वाले है.