सूरज आदित्य पंचोली जिया खान की मौत पर पहली बार बोले


नई दिल्ली: अपनी नई फिल्म सैटेलाइट शंकर की रिलीज के मौके पर अभिनेता सूरज पंचोली ने पहली बार जिया खान की मौत के संबंध में सवालों का जवाब दिया। पत्रकारों के सवालों के जवाब में सूरज ने बताया कि मैं दिन रात उनके साथ बैठा, लेकिन वहां से भी मैं कसूरवार साबित नहीं हुआ। हालांकि कानूनन शिकायतकर्ता की जिम्मेदार होती है कि अगर उन्होंने मुझपर आरोप लगाया है तो मुझे गुनाहगार साबित करें। 


सूरज पंचोली अपनी आने वाली फिल्म सैटेलाइट शंकर की रिलीज के मौके पर प्रेस से मुखातिब थे। गौरतलब है कि इरफान कमल के निर्देशन में बन रही फिल्म 'सैटेलाइट शंकर' को लेकर दर्शकों का इंतजार आखिर कार खत्म हो गया। कई बार फिल्म की रिलीजिंग डेट में बदलाव होने के बाद अब ये फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में लीड रोल में अभिनेता सूरज पंचोली एक आर्मी अफसर के रोल में नजर आने वाले हैं जिसका नाम शंकर है। जो अपने देश के लिए मरने मिटने के लिए तैयैर है।


आपको बता दें कि शंकर सिंह से अधिक अहिंसा में विश्वास करता है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म ट्रेलर रिलीज के खास मौके पर मेकर्स से लेकर पूरी स्टारकॉस्ट मौजूद थी।


सूरज ने इवेंट में मौजूद मीडिया कर्मियों से भी मदद मांगी उन्होंने कहा कि मुझे दोषी बताया जा रहा है लेकिन मैं मीडिया से मदद की गुहार करता हूं कि वह इस केस को लेकर आवाज उठाए। इतने सालों से मैं यही सोच रहा था कि सबकुछ ठीक हो जाएगा लेकिन अब बहुत हुआ। यही समय है जब मैं अपना पक्ष सामने रख सकता हूं।