जानें क्या है पूरा मामला क्यों किया दूल्हे ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के लोधा क्षेत्र के एक गांव में रविवार को प्रेमी की जाति का खुलासा होने पर शादी रोकी। परिजनों ने दूसरे स्थान से बारात बुलाकर उसके साथ शादी कर दी। इसे लेकर कोतवाली पर भी घंटों ड्रामा चला।


जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव की एक किशोरी एक लड़के से प्रेम करती थी। दोनों ने प्रेम प्रसंग को जीवन भर निभाने का निर्णय लिया और प्रेमी प्रेमिका के परिजनों से मिलकर शादी तय कर दी। रविवार को बारात आनी थी दोनों तरफ से शादी की तैयारियां हो गई। लड़की के परिजनों को शनिवार को प्रेमी लड़के के बारे में पता चला कि वह उनकी जाति का नहीं है और अन्य जाति का है। इसे लेकर परिजनों में हड़कंप मच गया और उन्होंने शादी करने से इंकार कर दिया। लड़के पक्ष ने काफी समझाया लेकिन कोई बात नहीं बनी। लड़की के परिजनों ने अपनी रिश्तेदारी में लड़का तलाशा और रविवार को बारात आना तय कर दिया।











रविवार को जैसे ही गांव में टप्पल क्षेत्र से बारात आई तो प्रेमी ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उन्होंने शादी को रुकवा दिया। दोनों पक्षों को कोतवाली आने की कह दिया। दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए और दो घंटे के ड्रामे के बाद पुलिस को कुछ गणमान्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद यह तय हुआ कि टप्पल क्षेत्र से आई बारात के लड़के के साथ ही शादी कर दी जाए।


दोनों पक्षों में इस पर सहमति बन गई और पुलिस अभिरक्षा में प्रेमिका की शादी दूसरे लड़के के साथ कर दी गई। जब तक शादी समारोह चला तब तक गांव में पुलिस तैनात रही और बारात विदा कराने के बाद मौके से हटी।